पुलिस टीम ने वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
महराजगंज बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 15.01.2026 को थाना महराजगंज तराई पुलिस टीम द्वारा मामला संख्या 1043/16/10 एनसीआर संख्या-130/2009 धारा 323, 504 भादवि0 से संबंधित वारण्टी अभियुक्त मिठ्ठू लाल पुत्र संतराम निवासी रानीजोत थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में नियमानुसार गिरफ्तारी कर न्यायालय भेजा गया।