Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पड़ोसी युवती के प्रेम जाल में फंसे युवक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

रिपोर्ट – ब्यूरो कौशाम्बी

पड़ोसी युवती के संबंध को लेकर बिरादरी में हुई पंचायत में युवक को युवती से मिलने पर लगाई गई थी रोक

विवाहिता की मौत के पीछे पड़ोसी युवती की भी भूमिका पर बड़े सवाल खड़े हैं

कौशाम्बी।चरवा थाना क्षेत्र के चपहुवा गांव में पड़ोसी युवती के प्रेम जाल में पागल युवक ने अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया है और आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटकाने का नाटक शुरू कर दिया है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई है विवाहिता के मायके के लोगों को जानकारी मिली तो वह भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए हैं मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पड़ोसी युवती से अवैध संबंधों को लेकर इसके पहले भी विवाद हो चुका है जिस पर बिरादरी रिश्तेदारों के बीच पंचायत हुई पंचायत में निर्णय हुआ था कि युवक पड़ोसी युवती के घर नहीं जाएगा लेकिन पंचायत के बाद भी युवक पड़ोसी युवती के संपर्क में बराबर बना रहा है जिसका लगातार विरोध विवाहिता करती रही इसी विरोध के चलते बुधवार को विवाहिता को पहले पीटा गया उसके बाद विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया गया है विवाहिता को मौत देने के मामले में पड़ोसी युवती की भूमिका पर भी सवाल खड़े हैं।जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के राम लाल की बेटी रंजना देवी की शादी चरवा थाना क्षेत्र के चपहुवा गांव निवासी दिलीप कुमार गौतम से 5 वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज से हुई थी शादी में हैसियत से अधिक बालिका के पिता ने दान दहेज दिया था लेकिन शादी के बाद से ही विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा बताया जाता है कि पड़ोस की एक युवती रिश्ते में भाभी लगती थी उस युवक का पहले से संबंध था और इसी संबंध के चलते रंजना को उसके पति से अक्सर विवाद होता था जिस पर रंजना की पिटाई की जाती थी मामले की जानकारी एक वर्ष पहले रंजना ने अपने मायके में दी मायके के लोग चपहुवा गांव पहुंचे बिरादरी रिश्तेदारों के बीच पंचायत हुई और यह तय हुआ कि युवक पड़ोसी युवती के घर नहीं जाएगा पंचायत के बीच युवक ने माफी भी मांगी अपनी गलती भी स्वीकार की पंचायत में हुई बात को युवक ने मान लिया लेकिन उसके बाद उसकी आदत में सुधार नहीं हुआ और वह लगातार पड़ोसी युवती के घर आता जाता रहा जिसका फिर रंजना विरोध करती रही बुधवार को रंजना को पहले बेरहमी से पीटा गया उसके बाद रंजना उम्र 27 वर्ष को मौत के घाट उतार दिया गया मौत के घाट उतारने के बाद आत्महत्या का रूप देने का भरसक प्रयास किया गया है घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग भी पहुंच गए मायके के लोग भी मौके में पहुंच गए सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी पहुंच गई और विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है विवाहिता की मौत के पीछे पड़ोसी युवती की भी भूमिका पर बड़े सवाल खड़े हैं विवाहिता की ढाई साल की बेटी है जिसका रो-रोकर हाल खराब है हालांकि उसके ससुरालियों के चेहरे में रंजना की मौत का कोई दुख नहीं दिखाई पड़ा है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.