Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव का किया बहिष्कार

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला(बलरामपुर )अधिवक्ता व उनके परिवार पर जानलेवा हमले के मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर अधिवक्ताओं ने रोष व्यक्त किया गया।शुक्रवार को अधिवक्ता संघ उतरौला की आकस्मिक बैठक अध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में बार संघ भवन में सम्पन्न हुई।बैठक में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली की निंदा की गई और सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला बार संघ का जो निर्णय होगा उसी के अनुरूप अधिवक्ता संघ का निर्णय होगा।अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव का बहिष्कार किया।बहिष्कार के चलते करीब तीन घंटे तक कोई भी मतदान नहीं हुआ।शुक्रवार को अध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में पूर्व अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने अधिवक्ता के प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली की निंदा की और दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग की। सुशील श्रीवास्तव ने प्रकरण से यह स्पष्ट हे कि अधिवक्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है।प्रकरण में तत्काल कार्यवाही की जाय।अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने मामले में जो निर्णय जिला बार का होगा उसका पूर्ण समर्थन किया जाएगा।बैठक में पूर्व मंत्री अमित श्रीवास्तव,रामचंद्र जायसवाल, व ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखते हुए प्रकरण में तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की।अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अधिवक्ताओं के प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली की निंदा की और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने जब से जिले की कमान संभाली है तब से अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।साथी अधिवक्ता व उनके परिवार के ऊपर जो हमला हुआ है उसमें तत्काल कार्यवाही नहीं की गई।बैठक में जिला बार बलरामपुर का जो निर्णय होगा उसका पूर्ण समर्थन व सहयोग का निर्णय के साथ साथ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर की कार्यशैली का निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में आलोक गुप्त,दीप चंद,शत्रुघ्न लाल,रंघुवंश सिंह, परशुराम यादव,रामचन्द्र,अखिलेश यादव,नीरज गुप्त,व आशीष कसौधन,अजीत यादव,शादाब अहमद व व्यासमुनि पांडेय सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.