Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल छात्र,छात्राओं को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला(बलरामपुर)शुक्रवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार, शक्तिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित जनपद शाखा बलरामपुर के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2025–26 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।परीक्षा परिणाम में छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला, जबकि छात्रों ने भी भारतीय संस्कृति के ज्ञान के प्रति अपनी सराहनीय समझ का परिचय दिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को एचओडी एस. आर. साहू द्वारा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।कक्षा पाँच में सिदरा खान एवं नाज़िश नावेद,कक्षा छह में गौरव कुमार एवं मुफ्तली हक अनम,कक्षा सात में अनुष्का सोनकार एवं इंदरजीत यादव,कक्षा आठ में प्रियंका देवी एवं इरम फातिमा,कक्षा नौ में अनिका गुप्ता एवं आराधना सोनी,
कक्षा दस में फाइजा नवाब एवं अल्फिया गुलाम,कक्षा ग्यारह में मधु एवं सुनीता देवी ने अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इन सभी विद्यार्थियों में अनिका गुप्ता ने कक्षा पाँच से कक्षा बारह तक के समस्त छात्र-छात्राओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन कर विशेष उपलब्धि अर्जित की।विद्यालय के प्रारंभिक विभाग के एचओडी एस. आर. साहू ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान कीं। विद्यालय के प्रबंधाचार्य श्री वी. के. श्रीवास्तव ने इस सफल आयोजन के लिए संपूर्ण टीम को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर इकरा फातिमा, रेनू सोनी एवं प्रीति गुप्ता सहित अन्य अध्यापिकाएँ भी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.