घर के अंदर फंदे से लटकी मिली युवती की लाश, कोहराम
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
रेहरा बाजार (बलरामपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के महमूदबाद ग्रंट के कुकुरभुकवा गांव में शनिवार सुबह एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार,महमूदबाद निवासी हमीद अहमद की पुत्री सानिया बानो ने रविवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर में फांसी लगा ली। जब परिजनों ने युवती का शव फंदे से लटकता देखा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में पिता हमीद अहमद ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी।सूचना मिलते ही रेहरा बाजार पुलिस सक्रिय हो गई। हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार द्वारा दर्ज की गई जीडी रिपोर्ट के अनुसार,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल युवती द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।सानिया ने यह कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।प्रभारी निरीक्षक रेहराबाज़ार दुर्गेश सिंह ने बताया कि”मृतक युवती के पिता की सूचना पर मामला दर्ज कर लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।”