Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

चुनावी रंजिश में ईंट भट्टा मालिक की निर्मम हत्या,हमले में तीन घायल, एक की हालत नाज़ुक।चुनावी रंजिश में हमलावरों ने वारदात को दिया

1 min read

रिपोर्ट- सुहेल खान

बलरामपुर।अंजाम बलरामपुर धार दार हथियारों से लैस हमलावरों ने ईंट भट्टा मालिक की निर्मम हत्या कर दी। अचानक हुए जानलेवा हमले में मृतक के तीन साथियों को भी गंभीर चोटें आई हैं, एक घायल की हालत नाज़ुक होने पर उसे रिफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव और सीओ राधा रमन सिंह भी मेमोरियल चिकित्सालय पहुंच गए और शोका कुल परिवार को हत्यारों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई है, पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है। स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है वी ओ-ग्राम घुमनहवा थाना ललिया निवासी मृतक भट्ठा मालिक दिलबहार (35) पुत्र साहबदीन के पुत्र ज़ैनुल आब्दीन ने बताया कि उसके पिता दिलबहार अपने रिश्तेदार मित्रों इबरार अहमद पुत्र अकबाल अहमद निवासी घुमनहवा सरकहवा, खुर्शीद पुत्र मकसूद निवासी बलदेव नगर थाना ललिया तथा मोहम्मद कैफ़ पुत्र फजील अहमद निवासी घुमनहवा थाना ललिया के साथ मंगराकोहल स्थित चौराहे पर प्रधान पति डॉक्टर ख़ान के टेंट की दुकान पर बैठे थे कि तभी एक मोटर साईकिल पर सवार तीन हमलावर ज़ैद, अदनान, सुफियान पुत्रगण कलीम तथा पहले से ही घात लगाकर खड़े ताज पुत्र निज़ामुद्दीन और नुरुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासीगण ग्राम घुमनहवा थाना ललिया पहुंच गए और चुनावी रंजिश की बिना पर धार दार हथियार से प्रार्थी के पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रार्थी के पिता को जब उनके मित्रों ने हमलावरों से बचाने का प्रयास किया तो बेखौफ हमलावरों ने उनपर भी धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया मृतक के पुत्र ने बताया कि शोर सुनकर जब वह और गांव के ही बब्बन पुत्र खुदा दीन घटना स्थल पर पहुंचे तब हमलावर हथियार लहराते हुए जानसे मारने की धमकी देने लगे ग्रामीणों को आता देख हमलावर हथियार लहराते हुए भाग निकले। घायलों को ज़िला मेमोरियल चिकित्सालय लाया गया तो गंभीर रूप से घायल प्रार्थी के पिता दिलबहार को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल खुर्शीद को रिफर कर दिया इसके अतरिक्त घायल इबरार और मोहम्मद कैफ़ का उपचार मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। भट्ठा मालिक दिलबहार की निर्मम हत्या की ख़बर आम होते ही बड़ी संख्या में लोग मेमोरियल चिकित्सालय पहुंच गए जबकि घटना की सूचना मिलते ही एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव और सीओ राधा रमन सिंह भी मेमोरियल चिकित्सालय पहुंच गए और शोकाकुल परिवार को हमलावरों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही का विश्वास दिलाया। लोगों की भीड़ को देखते हुए नगर कोतवाली इंचार्ज संजय मिश्रा भी शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस फ़ोर्स के साथ मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है और गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई है। हत्यारों की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.