Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

वन महोत्सव के अवसर पर बैंक सखी ने सोनबरसा में की शक्ति वन की स्थापना

1 min read

रिपोर्ट- जिला संवाददाता विनोद कुमार तिवारी

महिलाओं और वन विभाग ने किया वृक्षारोपण

शक्ति बन में नारी शक्ति ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

गोंडा तरबगंज 6 जुलाई 2022 —-आज मुख्य अतिथि सुश्री खुशबू सिंह (बैंक_सखी) व वन क्षेत्राधिकारी जेपी गुप्ता ने वन महोत्सव के अंतर्गत गांव सोनबरसा में शक्ति वन की स्थापना की और नारी शक्तियों के साथ वृक्षारोपण भी किया खुशबू सिंह जी ने कहा पेड़ लगाना जिंदगी देना है क्योंकि बिना पेड़ो के ऑक्सीजन नहीं और बिना ऑक्सीजन जिंदगी नहीं l पेड़ लगाना श्रेष्ठ यज्ञ कार्य है क्योकि यह सब लोगो के हित मे है l प्रदेश में वन महोत्सव के अंतर्गत 35 करोड़ पेड़ लगाने की योजना के लिए हम सभी गोंडा वासी उत्तर प्रदेश के तपस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन करते हैं उन्होंने कहा गोंडा में भी करीब 54लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है । इस वन महोत्सव वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत गोंडा का प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाएं और पौधे को संरक्षित करने का भी कार्य करें जितना पेड़ लगाना जरूरी है उतना ही उसका संरक्षण करना भी हमारे लिए जरूरी है इसलिए पेड़ लगाएं एक दूसरे को पेड़ के प्रति जागरूक करें ।सुश्री खुशबू सिंह ने गांव सोनबरसा में शक्ति बन की स्थापना के समय कार्यक्रम में आई महिला शक्तियों को सशक्त बनाने के लिए प्रकाश डाला उन्होंने कहा सरकार द्वारा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन अभियान चलाकर भी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज गांव सोनबरसा में शक्ति वन की स्थापना की गई है। उन्होंने एक वृक्ष की क्या उपयोगिता होती है उस पर भी प्रकाश डाला उन्होंने कहा हर समय हर पल वृक्ष ही कुछ ना कुछ उपयोगिता होती है शुरू से लेकर अंत तक कुछ ना कुछ देता ही रहता है उन्होंने कहा जब तक जिंदा रहेगा आशियाना दे जाएगा ,कत्ल होगा पेड़ का तो लकड़िया दे जाएगा उम्र भर देता रहेगा सांस अपनी सांस से फिर भी तुम्हारे घर को चौखट और खिड़कियां दे जाएगा इसलिए पौधा अवश्य लगाएं उसे संरक्षित करें उसकी देखभाल करें जिस तरीके से एक बच्चे की देखभाल की जाती है उसी तरीके से एक पौधे की भी देखभाल अवश्य करें।जिलाधिकारी ने कहा एक नारी व्यक्ति के जीवन में उसे सही दिशा और मार्ग देने का कार्य करती है उसे अच्छे संस्कार नैतिकता देती है जिससे व्यक्ति एक सामाजिक पुरुष बनता है।
इस अवसर पर वन विभाग की टीम सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.