Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बजाज चीनी मिल गोला के वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना ने क्षेत्र भ्रमण कर किसानों से किया संपर्क

1 min read

रिपोर्ट- सुहेल खान

लखीमपुर खीरी/ बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल गोला के गन्ना क्रय केंद्र सेमरी मोहदीयापुर के ग्राम झखरा पिपरी में एक कृषक गोष्ठि का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पी.यस चतुर्वेदी द्वारा किसानों को सुझाव दिया गया कि इस समय लाल सड़न रोग,पोक्का बोइंग,कड़ुआ रोग कहीं कहीं दिखाई दे रहा है उसकी निगरानी करते रहें और यदि कोई रोग ग्रस्त पौधा मिले तो तुरंत उसको उखाड़ कर नष्ट कर दें और उस स्थान बिलीचिगं पाउडर का प्रयोग कर दे।शरदकालीन गन्ना अधिक क्षेत्रफल पर ट्रेंच विधि से सहफसल के साथ नई प्रजाति का गन्ना लगाने की अपील की तथा शरद गन्ने से होने वाले फायदों के बारे में बताया। वरिष्ठ महाप्रबंधक के द्वारा किसानों को गन्ने की फसल में मिट्टी चढा़ने व इस समय मौसम काफी गर्म हो रहा है। जिसके चलते कृषको को गन्ने की फसल में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करते रहने की सलाह दी। वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना के द्वारा किसानों को अपने खेतों में आगामी बुआई हेतु स्वस्थ व निरोग बीज हेतु प्रत्येक किसान को नर्सरी तैयार करने के बारे में बताया व गन्ने के ऊपरी दो हिस्से से बुवाई करने की सलाह दी।किसानों को बुवाई करते समय बीज चयन में सावधानी व बीज एवं मृदा शोधन के बारे में बताया। साथ मे उपस्थित गन्ना अधिकारी महेंद्र मिश्रा ने किसानों को गन्ने के लाल सड़न रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।किसानो को बताया की ग्रसित मूढ़ को उखाड़कर ब्लीचिंग पाउडर से रोगिंग करे तत्पश्चात प्रिज़्म (थायोफीनेट मिथाइल)की ड्रेंचिंग 500 ग्राम प्रति एकड़ 250 लीटर पानी के साथ करें।तत्पश्चात कृषक श्री जसकरन सिंह के गन्ना प्रजाति को-15023 .15027,कोलख 14201,को 0118,कोशा 13235 गन्ने के खेतों का निरीक्षण चीनी मिल अधिकारीयों ने सभी किसानों के साथ किया। जिसमे फसल स्वस्थ रोग रहित पाई गई। कृषक गोष्ठी में कृषक श्री जसकरन सिंह,राजपाल सिंह,बलविंदर सिंह,अर्जुन सिंह सहित लगभग 30-35 कृषक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.