विश्व जनसंख्या दिवस- मोबियस फाउन्डेशन की जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडा कार्यक्रम मे सहभागिता
1 min readरिपोर्ट-नूर मोहम्मद
उतरौला।विश्व जनसंख्या दिवस- मोबियस फाउन्डेशन की जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडा कार्यक्रम मे सहभागिता।उतरौला(बलरामपुर) मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुशील कुमार के दिशा निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गैंड़ास बुजुर्ग एवं ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर त्रिलोकी नाथ के सहयोग से मोबियस फाउन्डेशन ने विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर क्षेत्र की जनता को छोटे परिवार के लाभ बताने , परिवार नियोजन की वभिन्न विधियों की जानकारी देने के साथ साथ परिवार नियोजन सामग्री जैसे कंडोम का वितरण भी किया गया ।डीपीएम श्री शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी,सीएचसी अधीक्षक डा शोएब अहमद के द्वारा मोबियस फाउन्डेशन के चेयरमैन श्री प्रदीप बर्मन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा राम बूझ के जनसंख्या स्थरीकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी। इस अवसर पर ब्लाक की सभी आशा बहने,..चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता सिंह, डॉ नन्दलाल, डॉ राम रतन, फार्मासिस्ट गिरजेश, अखिलेश, सी एच ओ शालिनी, दिव्या, मेनिका. नर्स मेंटर नीलम यादव,संगिनी प्रीती, सुमन, कुसुम उपस्थित थीं।