मिहींपुरवा से स्थानांतरित शिक्षकों को साथियों ने दी विदाई
1 min read68500 भर्ती के शिक्षकों के स्थानांतरण पर न्याय पंचायत लौकाही में हुआ भव्य समारोह
रिपोर्ट- शैलेंद्र सिंह पटेल
मिहींपुरवा, बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा के न्याय पंचायत लौकाही क्षेत्र के संविलियन विद्यालय मटिही कला में 68500 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों का जनपद आवंटन प्राप्त होने पर लौकाही न्याय पंचायत के शिक्षक साथियों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक संघ मिहींपुरवा इकाई के समस्त पदाधिकारियों ने अपने गृह जनपद के लिए स्थानांतरित हुए शिक्षक साथियों में शिक्षक शादाब, जितेंद्र रोहित नीरज विवेक सुधांशु अंकित मावी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बीते साथ में बिताए गए पलों को याद किया तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिलाकोषाध्यक्ष तथा मिहींपुरवा शिक्षक संघ इकाई के संयोजक सगीर अंसारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा मेरे प्रिय शिक्षक भाइयों आप सभी अपने गृह जनपद के लिए स्थानांतरित हुए हैं यह आपके लिए बड़ी खुशी का मौका है, किंतु आप सभी से लगाव के कारण आज हम सब की आंखें नम है। आप जहां भी रहें पूरी तन्मयता से व निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मैं आप के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। वहीं जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष बलवंत सिंह मंत्री गौरव दुबे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी जिला मंत्री चंद्रेश राजभर, शिक्षक शंभू नाथ राजेंद्र प्रसाद शुक्ला आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मैनुद्दीन खान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत प्रा०वि० कमलापुरी में भी शिक्षक गौरव नागर व अन्य के द्वारा स्थानांतरित शिक्षकों का के लिए सूक्ष्म जलपान कराते हुए माल्यार्पण कर उपहार भेंट किया गया। इस मौके पर आरती कौशिक , गुरुनानक कौशिक,मनोज कुमार,उबैदुल्लाह खान,प्रदीप कुमार,आनंद वर्मा,धर्मेन्द्र चौबे,रविन्द्र कुमार,आदि न्याय पंचायत के सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं काफी संख्या में उपस्थित रहे।