Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

डॉ०सोनेलाल पटेल की 73वें जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई पौधरोपण पखवाड़ा

1 min read

रिपोर्ट-राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।अपना दल एस के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की 73वें जन्म जयंती के उपलक्ष्य में डॉक्टर सोनेलाल पटेल फाउंडेशन के तत्वावधान में आज रविवार 17 जुलाई 2022 को बृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसमें समाज के हर तबके के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गत 2 जुलाई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित डॉक्टर सोनेलाल पटेल जन्म जयंती समारोह में केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सभी से अपील किया कि डॉक्टर साहब की 73वें जयंती पर कम से कम 73 पौधे हर जिले में लगाए जाएं ।आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत पर्यावरण संरक्षण है इसी क्रम में रविवार को बृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया रोपे गए पौधों में कुछ इमारती तो कुछ फलदार वृक्ष भी हैं इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी फाउंडेशन से जुड़े लोग लोगों की है। सभी ने संकल्प लिया है कि रोपे गए पौधों को वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करेंगे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष प्राण,वायु ऑक्सीजन देते हैं आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है इसका एक मात्र उपाय पौधारोपण ही है। इस मौके पर शिव कुमार पटेल जिलाध्यक्ष,विजय कुमार पटेल, चौधरी अजीत सिंह, पहलवान चौधरी, राम शरण गुप्ता, राजित राम यादव, लाल बाबू यादव, पवन कुमार शर्मा, राजेश पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.