जादूगर मिस्टर इंडिया को मिला गोल्ड मेडल,गोंडा का नाम रोशन
1 min readरिपोर्ट-ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा । तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम सीर पुरवा हरदिहा सपौर निवासी जादुई कला के तहत हैरतअंगेज कारनामों में महारत हासिल करने वाले जादूगर मिस्टर इंडिया आल इंडिया ऑनलाइन प्रतियोगिता तमिलनाडु में प्रथम विजेता घोषित किये गये। इस बाबत जादूगर मिस्टर इंडिया ने बताया कि वर्ष 2022 की आल इंडिया ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें तकरीबन दो सौ पचास भारतीय कलाकारों ने हिस्सा लिया। उक्त ऑनलाइन प्रतियोगिता के दौरान उत्तर प्रदेश के जनपद गोण्डा के विश्व चैंपियन रहे जादूगर मिस्टर इंडिया को फस्ट विनर के साथ साथ कीडीज किंगडम तमिलनाडु द्वारा डॉक्टर ए०पी०जे० अब्दुल कलाम एवॉर्ड 2022 (गोल्ड मैडल) से नवाजा गया। बताते चलें कि जादूगर मिस्टर इंडिया सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा रजिस्टर्ड जादू कलाकर होने के साथ साथ ऑल वर्ड ऑनलाइन प्रतियोगिता (आई बी एम न्यूयॉर्क अमेरिका) में जनरल सिकरेट्री एवम पैनल जज का दायित्व निभा रहे हैं।