सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़
1 min readरिपोर्ट-प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-सावन के पहले सोमवार पर देश भर में हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। मछली बाजार में स्थित प्राचीन शिव मंदिर करोहानाथ में सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ भोलेनाथ के दर्शन के लिए उम्र पड़ी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भोले शंकर को समर्पित होता है इस दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। सावन माह भोले शंकर को प्रिय होता है। शिवलिंग पर कुछ चीजें अर्पित करने से शिव जी की विशेष कृपा बरसती है श्रद्धालु गंगाजल,शहद, दूध,बेलप्रत्र आदि से जलाभिषेक करने और भगवान को कमल पुष्प बेलपत्र धतूरा और मदार भी अर्पित करने आ रहे हैं।