Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

किसान की बेटी ने उप निरीक्षक बनकर बढाया क्षेत्र का मान

1 min read

रिपोर्ट-राम चरित्र वर्मा

रेहरा बाजार/बलरामपुर। विकास खण्ड रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा रेहरा बाजार में मामा के घर पर रह कर पढ़ रही थी। निवासी रेतवागड़ा गोण्डा के किसान की बेटी मोनिका वर्मा ने पुलिस सेवा में उप निरीक्षक के पद पर चयनित किया गया हैं। बातचीत के दौरान मोनिका वर्मा ने बताया कि मामा के घर के निकट प्राथमिक शिक्षा रेहरा बाजार में प्राइवेट स्कूल हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार में शिक्षा प्रदान किया है और हाई स्कूल वर्ष 2015 में हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार व इंटरमीडिएट वर्ष 2017 हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर, बीए 2020 डॉ राम मनोहर लोहिया विश्व विद्यालय फैजाबाद से हासिल किया है ।जिसमे मामा ,किसन वर्मा पटेल ब्लाक अध्यक्ष पटेल प्रतिनिधि सभा रेहरा बाजार, रमेश कुमार वर्मा प्रधानाचार्य उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफराबा व माता- पिता व गुरुजन,स्वर्गीय पति राम वर्मा, डॉ रजत वर्मा, चंदभान वर्मा, का काफी योगदान रहा और उन्होंने कहा कि इससे पहले पुलिस आरक्षी के पद पर वर्ष 2018 व 2019 में सीआरपीएफ चयन हुआ था जिस पद से संतुष्ट न होने के कारण उस पद पर नियुक्ति नही करवाया उसके बाद वर्ष सीएचओ 2021 में कम्युनिटी स्वास्थ्य अधिकारी पद पर भी चयन हुआ जिसे भी अस्वीकार कर दिया और मेरा लक्ष्य यह था कि जब तक उप निरीक्षक पद पर चयन नही होगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा और सफलता मिलने पर सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हमारी प्राथमिक शिक्षा व हाई स्कूल ,इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल से हुआ।इस मौके पर बधाई देने वालों में राधेश्याम वर्मा, रमेन्द्र मोहन वर्मा, डॉ विनोद कुमार नेत्र परीक्षण अधिकारी उतरौला, डॉ विमल प्रकाश वर्मा प्रोफेसर एम एल के पी जी कालेज बलरामपुर, डॉ ए पी वर्मा, तुलसीराम ए बीआरसी रेहरा बाजार,अमरेंद्र चौधरी सरदार पटेल प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष बलरामपुर समेत आदि लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.