अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक बलरामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया
1 min readरिपोर्ट-राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।आज दिनांक 20.07.2022 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक बलरामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कार्यालय के विभिन्न शाखाओं प्रधान लिपिक शाखा,IGRS, सोशल मीडिया सेल,जन सूचना शाखा, पासपोर्ट सेल, कोरोना सेल, पासपोर्ट सेल, रिट सेल, विशेष जांच प्रकोष्ट सेल, महिला सेल, कार्यालय यू0पी0 112, जन शिकायत आदि शाखाओं का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा सोशल मीडिया सेल बलरामपुर के कार्यों की प्रशंसा की गयी तथा सेल में नियुक्त सभी कर्मचारियों को गुड एन्ट्री दी गयी तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा निरीक्षण के दौरान अभिलेखों एवं रजिस्टरों को चेक किया गया तथा रजिस्टरों एवं अभिलेखों को अद्यतन कर साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यलय बलरामपुर में नव-निर्मित वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम का उद्घाटन किया गया।निरीक्षण के पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद बलरामपुर के पत्रकार बंन्धुओं के साथ कार्यालय पुलिस अधीक्षक सभागार में गोष्ठी की गई। इस गोष्ठी में आपरेशन_कवच के सम्बन्ध में वार्ता की गयी तथा जनपद मेंं अपराधिक गतिविधियों की रोंकथाम हेतु मीडिया बन्धुओं से आपराधिक तत्वों की सूचना तत्काल थाना स्थानीय को सूचित करने की अपील की गयी।जनपद के मुख्य चौराहों/बाजारों पर सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी/सतर्कता बनाये रखने की भी बात कही गयी।इस दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश कुमार सक्सेना, अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्र,क्षेत्राधिकारी ललिया राधा रमण सिंह प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी श्रीमती ज्योति श्री व राघवेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।