जनपद बाराबंकी में अधिकतर बैंकों में 115 वां स्थापना दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया
1 min readबैंक स्थापना दिवस पर बाटी गई मिठाई
रिपोर्ट-सुदीप कुमार वर्मा
कोठी, बाराबंकी। बैंक ऑफ बड़ौदा के 115वे स्थापना दिवस पर बाराबंकी के अधिकतर बैंकों में स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया इसी क्रम में बाराबंकी के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा हैदर गढ़ में स्थापना दिवस मनाया गया बता दे कि वरिष्ठ शाखा प्रबंधक उमेश चंद्रा व अतुल दुबे स्पेशल असिस्टेंट ने अपने बैंक के कर्मचारियों/ खाताधारकों को मिठाई देने के साथ-साथ मिठाई बांटकर स्थापना दिवस मनाया अतुल दुबे स्पेशल असिस्टेंट ने हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के संस्थापक
बैंक की स्थापना 20 जुलाई 1908 को बड़ौदा के महाराजा, शिवाजी राव गायकवाड़ के द्वारा बड़ौदा राज्य, गुजरात में की गई. भारत सरकार द्वारा भारत के अन्य 13 प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों के साथ इसका 19 जुलाई 1969 को राष्ट्रीयकरण कर दिया गया और लाभ कमाने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) के रूप में निर्धारित किया गया. वरिष्ठ शाखा प्रबंधक उमेश चंद्र ने बताया कि खाताधारक हमारे लिए भगवान के समान है उनकी समस्याएं निस्तारित करना मेरा प्रथम उपदेश है स्थापना दिवस को लेकर हैदर गढ़ शाखा में शुभम विनोद विश्वकर्मा समर बहादुर सुधीर जयदीप विकास भानु प्रताप मुकेश शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।