बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले
1 min readतहसील संवाददाता फरेंदा/ राष्ट्रीय समाचार की रिपोर्ट
महाराजगंज। फरेंदा क्षेत्र में आज ज्यादा दिन बीत जाने के बाद लगभग 4 घंटे बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए। अब किसानों में बारिश होने के बाद कुछ संतुष्टि हुई। कुछ किसानों का रोपाई कार्य भी आधा अधूरा हुआ है। किसान बोरिंग पंप सेट से लगभग 100 रुपये लीटर डीजल खरीद करके किसी तरह से रोपनी करके और सिंचाई कार्य लगातार करते रहे सूखा पड़ने के कारण फसल काफी खराब हो गया था। काफी दिनों बाद आज बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले फसल कुछ हरा भरा हुआ ज्यादा संतुष्टि मिली किसानों को और किसान आशा लगाएं कि कुछ पैदावार हो जाएगा।