Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गाँवो में गंदगी का अंबार, सफाईकर्मी रहते हैं नदारद

1 min read

रिपोर्ट-ब्यूरो चीफ गोण्डा

(ग्रामीणों को खुद करनी पड़ती है सफाई)

(सफाई व्यवस्था ध्वस्त, अफसर मस्त)

कर्नलगंज/हलधरमऊ गोण्डा। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के मिशन स्वच्छता अभियान का ग्रामीण क्षेत्रों में बुरा हाल है। गांव में नियुक्त सफाई कर्मी नदारद रहते हैं। अधिकतर सफाई कर्मी अधिकारियों व प्रधानों की सेवा कर अपनी ड्यूटी कागजों में पूरी कर रहे हैं। दरअसल कुछ साल पहले प्रदेश सरकार ने गांव को स्वच्छ रखने को लेकर सफाई कर्मियों की नियुक्ति की थी। इससे सरकार की मंशा साफ थी की सफाई कर्मी गांव में रहकर गांव को स्वच्छ बनाने रखने का काम करेंगे, लेकिन नियुक्ति के बाद कुछ दिन तक तो सफाई कर्मियों ने गांव में काम किया। उसके बाद अचानक गांव से नदारद हो गए। जिससे गांव को स्वच्छ रखने की सरकार की मंशा को अब पलीता लग रहा है। क्योंकि गांव से सफाई कर्मचारी अब नदारद हो चुके हैं वहीँ गांव में जगह कूड़े का अंबार लगता जा रहा है और नालियाँ भी गंदगी से बजबजा रही हैं। यही नही मजबूरन गाँव वासियों को खुद सफाई करनी पड़ रही है।

मालूम हो कि कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के विकास खंड हलधरमऊ के अन्तर्गत कई गांवों की हालत यही है। जहां गांव में सफाई कार्य के लिए कर्मचारी तैनात हैं। निगरानी के लिए प्रधान का पहरा है, इसके बाद पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में एडीओ पंचायत की तैनाती है। लेकिन इन सबके बावजूद गांव में सफाई व्यवस्था दम तोड़ रही है। राजस्व ग्रामों मे तैनात सफाई कर्मी गांवों तक नही पहुँच रहे हैं। जिससे नालियों को ग्रामीण स्वयं साफ करने को विवश हैं। वहीं सफाई कर्मी की उपस्थिति सिर्फ प्रधान के घर व एडीओ पंचायत के कार्यालय तक ही सीमित है। जिसका जीता जागता उदाहरण विकास खंड हलधरमऊ के बरवलिया कुर्मी ग्राम पंचायत में देखने को मिला है। पूरे ग्राम पंचायत में जगह जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ हैं और झाडियाँ उगी हुई हैं। यहां सफाई न होने से नालियां चोक हो चुकी हैं। हैंडपंप के चारों तरफ घास उगी हुई है। गांव मे सरकारी पक्की नाली बनी है लेकिन उसकी सफाई नही हो रही है। स्कूल के शौचालय में गंदगी की भरमार है। गांव के लोगों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी कौन है ये जानकारी नहीं है। वह लोग खुद सप्ताह मे एक दिन घर के सामने बनी नाली की सफाई करते हैं और गांव में कई वर्षों से सफाईकर्मी को देखा तक नही है। गांव मे सफाई नहीं होती है। लोगों का कहना है कि सफाईकर्मी की तैनाती होने या नही होने से कोई फर्क नही पड़ता है। ब्लाक पर ही सब कागजों में सफाई कार्य कर रहे हैं।सफाईकर्मी की उपस्थित प्रधान के घरों और एडीओ पंचायत के कार्यालय तक सीमित है। जहाँ ग्रामीणों ने बताया कि अधिकतर गांव में तो सफाईकर्मी आते ही नहीं हैं। गांव वालों को खुद ही सफाई करनी पड़ती है। सफाई कर्मी प्रधान और ब्लॉक कर्मचारियों की मिलीभगत से सेटिंग और गेटिंग के खेल से अब सफाई नहीं करते। फिलहाल जमीनी हकीकत यही है कि सफाई कर्मी अब गांव से नदारद हो चुके हैं और गांव में कूड़े का ढेर लगने के साथ ही नालियाँ भी गंदगी से पट रही हैं। जिससे मच्छरों की समस्या उत्पन्न होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की भी आशंका बनी हुई है। लेकिन जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए मौन हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.