Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सावन के दूसरे सप्ताह में इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

1 min read

रिपोर्ट-बरगदवां थाना/संवाददाता

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे इटहिया का शिव मंदिर मिनी बाबा धाम के नाम से विख्यात है। यहां दर्शन के लिए नेपाल, बिहार समेत अन्य स्थानों से लोग आते हैं।

सावन के महीने में देशभर में देवाधिदेव महादेव के मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है.कहा जाता है कि शिव के इस धाम में पंचमुखी महादेव भक्तों के हर दुखों को दूर करते हैं. यह धाम महाराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र में है. इसे इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है.

सावन का दूसरा सोमवार के दिन हर-हर महादेव के जयघोष के साथ शिव मंदिरों में श्रद्धालु ने किया जलाभिषेक
सावन के दूसरे सोमवार पर 25 तारीख को श्रद्धालु विशेष पूजा करेंगे। हर-हर महादेव के जयघोष के साथ जिले के शिव मंदिरों में श्रद्धालु पूजा कर सुख शांति की कामना करेंगे। नेपाल के त्रिवेणी धाम से जल लेकर कांवड़ियों के ईटहियां शिव मंदिर पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। सभी कांवड़ लेकर मंदिर के कपाट खुलने का इंतजार करते रहे। शहर में सिंचाई कालोनी, बडहरामीर, रामपुरमीर, कटहरा शिव मंदिर समेत सिसवा क्षेत्र के बउरहवा बाबा शिव मंदिर में श्रद्धालु जल चढ़ाएंगे। लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। मंदिर परिसर के आसपास दुकानें सजी हैं। सुरक्षा कर्मी प्रत्येक हलचल पर नजर रखे हुए हैं। निचलौल क्षेत्र के प्रसिद्ध ईटहिया शिव मंदिर पर दूर दराज से श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंचते हैं। सावन में सोमवार को भीड़ ज्यादा होती है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.