ईएमटी की सूझबूझ से एम्बुलेंस में जच्चा बच्चा सुरक्षित
1 min readरिपोर्ट- रामपाल वर्मा
उतरौला/बलरामपुर।जिले में 108,102 एंबुलेंस सेवा वरदान साबित होती जा रही हैं आम जनमानस एंबुलेंस सेवा का भरपूर लाभ ले रहे हैं ताजा मामला प्रकाश में आया है अगया खुर्द का तसबीरून निशा पत्नी मो खालिद का सुबह लगभग 8.40 बजे से प्रसव पीडा होने लगी तब परिजनों ने 102 एंबुलेंस सेवा पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया up47g0149एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मरीज को एंबुलेंस में बैठाकर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने वाइटल की जांच करते अस्पताल लेकर चल दिए की रास्ते में अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी तब टेक्नीशियन सुनील कुमार ने अपने पायलट हीरा सिंह को एंबुलेंस को किनारे लगाने पर कहा और एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में भर्ती कराया जहां पर जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं जिले के प्रोग्राम मैनेजर सचिन राज जिला प्रभारी अजहर सईद और अविनाश तिवारी एवं रविंद्र दिवेदी कार्य की प्रशंसा की।