मंडलायुक्त ने पंचनद का दौरा कर लिया संभावित बाढ़ का जायजा
1 min readरिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल
जगम्मनपुर ,जालौन । मंडलायुक्त ने पंचनद संगम पर पहुंचकर आगामी बाढ़ से संभावित प्रभावित गांवों का दौरा करके ग्रामीणों से रूबरू हुए व बचाव हेतु किए जाने वाले प्रबंधों को देखा।मंडलायुक्त झांसी अजय शंकर पांडे ने आज मंगलवार को विकासखंड रामपुरा के पंचनद क्षेत्र का दौरा करके भविष्य की संभावित बाढ़ से ग्रामीणों के बचाव हेतु किए गए प्रबंधों को देखा तथा ग्रामीणों से गत वर्ष बाढ़ से हुए नुकसान एवं परेशानी के बारे में पूछा भविष्य में उससे बचाव पर चर्चा की । पंचनद के ग्राम कंजौसा भिटौरा के लगभग एक सौ ग्रामीणों से बात करते हुए मंडलायुक्त ने उनके व्यवसाय व जीवनचर्या पर चर्चा करते हुए उनकी परेशानियों के बारे में पूछा व समस्याओं के निदान हेतु मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । मंडलायुक्त श्री पांडे ने पंचनद तीर्थ क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री बाबा साहब मंदिर पर पहुंच पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि तथा बाढ़ से ग्रामीणो की रक्षा हेतु प्रार्थना की । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी माधौगढ़, क्षेत्राधिकारी माधौगढ़, खंड विकास अधिकारी ,थानाध्यक्ष रामपुरा,महंत सुमेरवन एवं अनेक अधिकारी, कर्मचारी ,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग उपस्थित रहे।