बिजली अधिनियम 2020 और 2022 के विरोध में भाकियू समाज व क्रांति यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
1 min readरिपोर्ट= अमर प्रताप वर्मा
रेहरा बाजार / बलरामपुर।संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन समाज जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी उर्फ कृष्णा व भारतीय किसान क्रांति यूनियन मोहम्मद खलील शाह ने आज बिजली अधिनियम 2020 और 2022 के विरोध में दतौली फीडर विद्युत उपकेंद्र रेहरा बाजार में धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार , एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला को 6 सूत्रीय मांगपत्र ज्ञापन सौंपा।जिलाध्यक्ष ने बताया कि मौजूदा सरकार किसानों एवं जवानों के साथ खिलवाड़ कर रही है, अपने घोषणा पत्र में सरकार ने वायदा किया था कि हम किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली मुफ्त देंगे मगर उसके एवज में किसानों के नलकूपों पर जबरन मीटर लगाया जा रहा है एवं किसानों का शोषण किया जा रहा है जिलाध्यक्ष ने मांग किया कि उत्तर प्रदेश में भी हरियाणा और पंजाब के नियमानुसार विद्युत सप्लाई करने की गारंटी की जाए बलरामपुर जिले में कम से कम 18 घण्टे बिजली आपूर्ति की जाए। जिला उपाध्यक्ष कौसर माबूदी ने कहा कि सरकार किसानों का बकाया बिजली बिल माफ करें। भारतीय किसान क्रान्ति यूनियन के श्रीदत्तगंज ब्लाक अध्यक्ष बड़ेलाल पाण्डेय ने कहा कि बिजली निजीकरण करने की कोई भी खुली छिपी कोशिश को तत्काल रूप से बंद किया जाए । इस अवसर पर भाकियू जिला सचिव जोखूराम शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौसर माबूदी , उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा , जगदीश प्रसाद कोषाध्यक्ष , काशीराम वर्मा न्याय पंचायत अध्यक्ष , किसान क्रान्ति यूनियन जिला महासचिव बच्छराज वर्मा , रामपाल मौर्य , मोहम्मद नशीम , मौलाना नूर मोहम्मद ब्लाक उपाध्यक्ष , अनवर अली , राजकुमार शर्मा , इरफान , प्रहलाद , आदि तमाम पदाधिकारीगण एवं पुलिस प्रशासन रेहरा बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक ओ०पी० चौहान अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे।