मोहर्रम में के दिन निकला जगह जगह, पर ताजियों का जुलूस कर्बला को लेकर अलर्ट रही पुलिस प्रशासन
1 min readराष्ट्रीय समाचार रिपोर्ट
बरगदवां थाना /संवाददाता
बरगदवां थाना/मोहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है। यह महीना शिया और सुन्नी मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह के 10वें दिन आशुरा मनाया जाता है। यह इस्लाम मजहब का प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार 8 या 9 अगस्त 2022 को मनाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस्लामिक पर्व मोहर्रम से जुड़ी रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी-
दो साल बाद जिले में मोहर्रम का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है तथा ताजिया जुलूस भी निकाला गया। त्योहार को लेकर सोमवार की संध्या विभिन्न ईदगाहों से नवमी का जुलूस निकला जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के धर्मावलंबी शामिल थे। यह जुलूस विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा तथा पुन: ईदगाह लौटा।इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी-डंडे से करतब दिखाए। वहीं मंगलवार को दशमी का विशाल जुलूस निकाला जाएगा तथा पहलाम किया जाएगाा। इसको लेकर व्यापक तैयारी की गई है। दरअसल कोरोना को लेकर पिछले दो साल से मोहर्रम जुलूस नहीं निकाला जा रहा था न ही कर्बला में कोई सार्वजनिक गतिविधियां हो रही थी।लेकिन इस बार सभी अखाड़ों में जुलूस को लेकर अच्छी तैयारी की गई है।इसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी प्रशासनिक तैयारी की है। जुलूस के लिए वैकल्पिक यातायात व्यवस्था की गई है तथा रूट चार्ट निर्धारित किए गए हैं
बरगदवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नारायनपुर गांव के कर्बला को लेकर काफी तैयारियां चल रही थी जिसमें रोड से लेकर मेले तक पुलिस प्रशासन अलर्ट रहे जिसके चलते मुहर्रम जुलूस अपनी पुरानी रवायात के अनुरूप उठाया गया. कोरोना काल में 2 वर्षों तक लगी रही पाबंदियों के बाद इस वर्ष की देखरेख में जुलूस उठाया गया. जुलूस उठाने से पूर्व मजलिस को खेतबा करते हुए मौलाना ने कर्बला की जंग के बारे में बताया. कर्बला में शहीद इमाम हुसैन और उनके साथियों को याद किया गयामोहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है. ये महीना शिया और सुन्नी मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. जिले के मनेर में मुहर्रम को लेकर जुलूस व ताजिया निकाली गई. कर्बला में शहीद हुए इमाम हसन हुसैन की याद में ताजिया जुलूस निकाली गई. गाजे-बाजे के साथ जुलूस ताजिया निकाली गई. वहीं, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही.
कर्बला को लेकरभव्य तरीके से इस्लामिक कैलेंडर की 10 वी तारीख मंगलवार को गाजे बाजे के साथ जुलूस ताजिया के साथ निकली गई. इस दौरान प्रशासन के देखरेख में नारायणपुर, अमाहवा, बेलहिया, मनिकापुर और अन्य ग्राम सभाएं के मोहल्ले सहित कई मोहल्ला से ताजिया व जुलूस निकाली गई, जिसमें सभी धर्म के लोग शामिल हुए. इस क्रम में जुलूस को पूरे नगर का भ्रमण कराया गया. वहीं, इस दौरान हसन या हुसैन गूंजमान रहा