धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
1 min read रिपोर्ट= लल्लू सिंह
रेहरा बाजार/बलरामपुर 15 अगस्त। जनपद में 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधान गंगाराम वर्मा सरायखास एवं प्रधानाध्यापक भानु प्रकाश मिश्र ने सबसे पहले महापुरुषों की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। तत्पश्चात ध्वजारोहण हुआ। झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया। कंपोजिट विद्यालय सरायखास में प्रधान गंगाराम वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को याद करके देश के प्रति अपना बिचार व्यक्त किया। अध्यापक सुशील कुमार त्रिपाठी,मुकेश वर्मा ने भारत माता की जयकारा लगा-लगा करके पूरे कार्यक्रम में बच्चों एवं क्षेत्रीय लोगों को देश के प्रति जागरूक करते रहे।
विद्यालय प्रांगण में छात्रों एवं छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की प्रस्तुति अनुसार प्रधान गंगाराम वर्मा ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उपहार देकर सम्मानित भी किया। विद्यालय के स्टाफ ने भी बच्चों को उपहार दिये। प्रधान गंगाराम वर्मा ने उपस्थित वरिष्ठ,युवा लोगों को अंग वस्त्र भेंट करके संमानित किया। प्रधान गंगाराम वर्मा ने समस्त उपस्थित विद्यालय के स्टाफ को भी अंगवस्त्र,डायरी,पेन भेंट करके सम्मानित किया। प्रधान गंगाराम वर्मा ने बच्चों एवं उपस्थित समस्त लोगों में मिष्ठान वितरण करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्याप भानु प्रकाश मिश्र,सुशील कुमार त्रिपाठी,मुकेश वर्मा,मुकेश पाण्डेय,मंजु लता कटियार,बिंदू मौर्या,प्रतिभा पाठक,खुशबू सिंह एवं आँगनवाणी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं सहित क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ रही। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित समस्त लोगों को प्रधान गंगाराम वर्मा ने बधाई दिया और कार्यक्रम का समापन हुआ।