Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने निकाला तिरंगा यात्रा

1 min read

रिपोर्ट =अनिल कुमार गुप्ता

उतरौला (बलरामपुर) । आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पंद्रह अगस्त को उतरौला बाजार स्थित टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर से विशाल एवं भव्य तिरंगा रैली प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। बताते चलें कि सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद मोइन द्वारा विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया और उपस्थित शिक्षकों,कर्मचारियों एवं बच्चों द्वारा राष्ट्रगान एवं झण्डा गीत सस्वर गायन किया गया। इसके पश्चात तिरंगा रैली विद्यालय परिसर से मुखर्जी चौराहा से होता हुआ नगर के मुख्य मार्ग से बस स्टॉप उतरौला पर पहुंचा और वहां से वापस होकर विद्यालय परिसर में तिरंगा यात्रा सम्पन्न हुई। रैली के दौरान छात्र- छात्राओं में अद्भुत उत्साह एवं उमंग दिखाई दिया। भारी संख्या में मौजूद सभी विद्यार्थी अपने हाथों में तिरंगा धारण किए हुए निरन्तर भारत माता की जय, वन्देमातरम्, वीर शहीद अमर रहे-अमर रहे, सरदार भगत सिंह अमर रहे, चंद्र शेखर आजाद अमर रहे सिंहनाद कर रहे थे। उनके नारों से सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान हो रहा था। सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण हो गया । नगर निवासी उत्साहपूर्वक रैली को देखकर आनन्दित हो रहे थे और विभिन्न स्थानों पर वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए। रैली के दौरान नगर के निवासियों द्वारा जगह जगह बच्चों के लिए शुध्द पेयजल एवं मिष्ठान की व्यवस्था की गई । इस दौरान प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी भारतवासी अपनी जश्न ए आजादी की 75वीं वर्षगाँठ बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण होकर स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मना रहे हैं। उन्होंने सभी बच्चों- अभिभावकों एवं नगरनिवासियों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील भी की। तिरंगा यात्रा के दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज गुरुसेन सिंह व पुलिस के अन्य जवान मुस्तैद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली, प्रबंधक मोहम्मद मोईन, प्रधानाध्यापक मनीष कुमार सिंह व वरिष्ठ शिक्षक अनिल कुमार गुप्ता, मोजीस हैदर, दिनेश कुमार गुप्ता, महेश गुप्ता, राशिद हुसैन रिजवी, फजल अब्बास जाफरी, राशिद अब्बास, अंगद कुमार, कामेश्वर दत्त सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.