मां ने 2 बच्चों के साथ फाँसी के फंदे से झूलकर की खुदकुशी
1 min readरिपोर्ट।मोहम्मद अरशद
यूपी के बहराइच के थाना विशेश्वरगंज इलाके में एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी के फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली है बताया जा रहा है कि विशेश्वरगंज इलाके के धनुही गाँव निवासी सलमान पिछले कई महीनों से रोजगार के लिए मुम्बई गया हुआ है उसकी पत्नी खुशबुन्निशा अपने 2 बच्चों के साथ घर पर रहती थी आज खुशबुन्निशा ने अपने दोनों बच्चों को फाँसी पर लटकाने के बाद खुद भी खुदकुशी कर ली इस घटना की वजह से गाँव मे सनसनी फैल गयी है
इलाकाई पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है की आखिर क्यों कि महिला ने खुदकुशी।