Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

11केवी हाईटेन्शन विद्युत तार रेल की पटरी पर गिरने से सैकडो यात्रीयो की बाल बाल बची जान

1 min read

रिपोर्ट =शैलेन्द्र सिंह पटेल

स्पीड सिलो होने के कारण ट्रेन के चालक ने ट्रेन पर पाया काबू

चलती ट्रेन से 15 मीटर की दूरी पर रेल की पटरी पर टूट के गिरा था 11केवी हाईटेन्शन विद्युत तार

बहराइच। नानपारा सर्किल के रायबोझा रेलवे स्टेशन के निकट 11केवी हाईटेंशन विद्युत तार रेल पटरी पर अचानक गिर गया। कुछ ही देर में ट्रेन भी रायबोझा पहुंचने वाली थी,चालक के सूझबूझ से एक बड़ी घटना होते होते बच गयी। जिससे हजारों यात्रियों की जान बाल बाल बच गयी। आपको बताते चलें कि मैलानी से चलकर बहराइच जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रायबोझा रेलवे स्टेशन के समय सारणी अनुसार करीब 2:50 बजे समय सीमा तय करके पहुंच ही रही थी कि अचानक रायबोझा रेलवे स्टेशन से लगभग 700 मीटर पहले ही पावर हाउस रायबोझा को जाने वाली 11केवी हाईटेंशन तार रेल की पटरी पर गिर गई। ट्रेन की गति सिलो होने की कारण ट्रेन चालक ने ट्रेन को अपने काबू में कर लिया और लगभग 10 मीटर पहले ही 33 केवी हाईटेंशन तार की दूरी से गाड़ी को खड़ी कर दी। जिससे लगभग हजारों यात्रियों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि यहां से पावर हाउस रायबोझा की दूरी लगभग 1 किलोमीटर है। उसके बावजूद भी पावरहाउस रायबोझा का कोई लाइनमैन नही पहुंचा। गौरतलब हो की स्थानीय लोग व स्टेशन मास्टर द्वारा अवर अभियंता व लाइनमैन से सम्पर्क करते रहे किंतु 30 मिनट तक ना तो लाइनमैन पहुंचा और न ही अभियंता का फोन उठा। जिस कारण वश लगभग 30 मिनट ट्रेन खड़ी रही। तब तक आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गये। वहीं ग्रामीणों द्वारा किसी तरह बांस के एक बड़ा बंबू द्वारा 11केवी हाईटेंशन की तार को हटाकर ट्रेन को वहां से पास कराया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.