भैरमपुर के धोबीयनपुरवा गांव के तालाब में एक व्यक्ति की डूबने से मौत
1 min readरिपोर्ट – विनोद कुमार तिवारी
गोंडा। भैरमपुर के धोबीयनपुरवा के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति गैस सिलेंडर लेने विशेश्वरगंज जा रहा था कि सड़क पर पानी का बहाव एवं गड्ढा होने के कारण बगल के तालाब में गिर गए। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को व डायल 112 पीआरबी 0868 पायलट ननऊ शुक्ला, मनीष त्रिवेदी व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के 4 घंटे के बाद उसे तालाब से बाहर निकालते हुए उसे अपनी गाड़ी से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया। जिला चिकित्सालय पर पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जिसपर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थानाध्यक्ष कौड़िया मदन लाल गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र के गुदगुदियापुर के निवासी कमलेश मिश्रा उर्फ छोटा पुत्र भुलई प्रसाद मिश्र उम्र करीब 45 वर्ष सुबह अपने घर से साइकिल से गैस सिलेंडर लेने के लिए बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज जा रहे थे कि भैरमपुर के धोबियनपुरवा के पास पहुंचे ही थे कि सड़क पर पानी का बहाव एवं गड्ढा होने के कारण फिसल कर बगल के तालाब में गिर गए। जिसे देख ग्रामीणों ने निकालने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी ।मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद एवं कड़ी मशक्कत के करीब 4 घंटे बाद व्यक्ति को तालाब से बाहर निकालते हुए उसे अपनी गाड़ी से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर तैनात चिकित्सक डॉ पूनम यादव ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल कमलेश कुमार मिश्र के मृत्यु की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। उनके दो पुत्र थे। दोनों पुत्रों की शादी हो चुकी थी । उनकी पत्नी राम लली ने रो-रो कर कह रही थी कि ऐसा जानती तो वह गैस लाने के लिए न भेजती। गैस मेरे पति का काल बन गया। यही कहती और रोने लगती फिर बेहोश हो जाती होश आता तो रोने लगती।
तालाब में गिरने की खबर सुन पहुंचे जनप्रतिनिधि कमलेश मिश्रा के तालाब में डूबने की खबर सुनते ही ग्राम प्रधान रामनाथ मौर्य, विजय पाठक, बहादुर मिश्रा,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरीश शुक्ला, पूर्व प्रधान राजू शर्मा, पदुम नाथ, लल्ला मिश्रा मौके पर पहुंचे।