समाजसेवी ने महिलाओं के लिए नि शुल्क/फ्री सेवा ई- रिक्शा संचालन कर पेश किया मिशाल
1 min readरिपोर्ट- नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर)समाज सेवी नसीरूद्दीन उर्फ नसीर खां ने नगर में महिलाओं के लिए निशुल्क/फ्री सेवा ई- रिक्शा का संचालन कर समाजसेवा के नई इबारत की शुरूआत की है,जो चर्चा का विषय बना हुआ है।रविवार को जामा मस्जिद उतरौला से समाजसेवी नसीर खां ने हरी झंडी दिखाकर ई रिक्शा को रवाना किया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीन ई- रिक्शा को संचालित किया गया है।जो कस्बे में महिलाओं को पूरे बाजार में निशुल्क/सफर करायेगी।आगे और फ्री ई- रिक्शा की तादाद में इजाफा की जायेगी। इस मौके पर सभासद रिजवान,शमीम खान,मोहम्मद आजम,अकबर अली,आमिर निजाम,कमाल अहमद,राजू खां,हाजी आरिफ अली खां,आस मोहम्मद,सोनू,राजू अंसारी,पप्लू राईनी,तुफैल राईनी आदि मौजूद रहे।