Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

परिषदीय विद्यालयों को पूंजीपतियों के हाथ देने की पूरी तैयारी मुकम्मल: अखिलेश यादव

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ महराजगंज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।मिशन कायाकल्प के नाम पर करोड़ों, अरबों रुपए फूंकने के बाद सरकारी स्कूलों के हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है।कोरोना काल से अब तक आन लाइन प्रशिक्षण के नाम शिक्षकों केवल परेशान किया गया है। और छ: बीतने वाले हैं सरकार बेसिक शिक्षा परिषद की किताब तक उपलब्ध नहीं करा पाई है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब उत्तर प्रदेश के ११हजार प्राथमिक विद्यालयों को भी पीपीपी मॉडल पर अपने चेहरे पूंजीपतियों को देने की योजना बना रही है, जिससे रहा-सहा सरकारी नियंत्रण भी नहीं रहेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दिन को राज्य में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नौनिहालों एवं देश राज्य हित के लिए भाजपा सरकार को दोषी ठहराया और उन्होंने परिषदीय स्कूलों में बच्चों के हित में कोई भी व्यवस्था करने में नाकाम रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.