Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

कान्हा की नगरी मे बनने जा रही है बृज भाषा की वेब सीरीज

1 min read

कान्हा की नगरी मथुरा में बनने जा रही बृज भाषा की वेब सीरीज बृजधाम का आज महूर्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सिद्ध हनुमान मन्दिर में किया गया जो की अर्नवंश फ़िल्म व बृज फ़िल्म वंधु एसोसिएशन के बैनर तले बनने जा रही है जिसके डायरेक्टर के एल अग्रवाल और प्रोडूसर दीप्ति अग्रवाल, को प्रोडूसर लोकेन्द्र नाथ कौशिक , कैमरा मैन दीपक अग्रवाल, राइटर राजेश अग्रवाल, लाइन प्रोडूसर राजेंद्र सोनी लीगल एडवाइसर बाल कृष्ण चतुर्वेदी, प्रोडक्शन हैड अमरीश चौधरी व अन्य कलाकार राखी , सलमान, टार्ज़न, अर्नव, वंश व हमारे परम पूजनीय महाराज ब्रम्हानन्द जी मौजूद रहे और फ़िल्म की प्रोडूसर दीप्ति अग्रवाल और डायरेक्टर के एल अग्रवाल जी ने बताया की यह फ़िल्म बृज की महिमा को उजागर करने के लिए बनाई जा रही है और हमारी इस वेब सीरीज को आसानी से यूट्यूब पर देखा जा सकता है और इस टीम ने कहा की हमें जनता का सपोर्ट और प्यार मिलता रहे तो हम इस तरहा की कोशिस बार बार करते रहेंगे और सभी भाई बहनो और बंधुओ तक पंहुचाते रहेंगे ये हमारा वादा है

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.