हिंदी दिवस पर भव्य कार्यक्रम हुआ संपन्न
1 min readरिपोर्ट – ललित चतुर्वेदी
रामनगर, बाराबंकी।14 सितंबर हिंदी दिवस के उपलक्ष पर आज रामनगर पीजी कॉलेज में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार वर्मा के संयोजन तथा हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विश्वेश मिश्र के कुशल संचालन में हिंदी दिवस पर भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। बताते चलें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र की अध्यक्षता व रामनगर के पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक मुख्य अतिथि तथा कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ ओ पी सिंह विशिष्ट अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। वहीं कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर ओपी सिंह, तथा प्रोफ़ेसर हृरिषिकेश मिश्र द्वारा हिंदी दिवस पर विचार प्रस्तुत किए गए। तदोपरांत हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके वर्मा हिंदी के उद्भव विकास से लेकर देवनागरी लिपि से लेकर अनेक स्तरों पर बच्चों को शूक्ष्म जानकारी दी, कि आज 14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में हम क्यों मना रहे हैं। वहीं कालेज के प्राचार्य के उद्बोधन के बाद हिंदी विभाग के हिंदी प्रवक्ता डॉ एमपी शुक्ला द्वारा आभार व्यक्त किया गया। जहां पर अतिथियों में एस आई रामनगर सुमित वर्मा, एस आई श्याम नारायण, महिला आरक्षी पिंकी दुबे, दीपिका गुप्ता, सविता, ममता राजपूत व डाक्टर राम कुमार सिंह, डॉ मनोज सिंह, अमरजीत सिंह, के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।