काउंसलिंग के जरिए एक परिवार को खुशी पूर्वक भेजा गया घर
1 min readगोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज के निर्देशन में संचालित महिला सहायता प्रकोष्ठ(परिवार परामर्श केन्द्र) जनपद महराजगंज में दिनांक 16.09.2022 को प्राप्त (1) जनता दर्शन प्रार्थना पत्र संख्या 5652-15/22 व SP-308/22 आवेदिका नाजरीन पत्नी बदरू कुरैशी नि0 विस्मिल नगर वार्ड नं022 थाना कोतवाली जनपद महराजगंज द्वारा के प्रतिवादी (देवर) खुर्शीद पुत्र इस्माइल कुरैशी नि0 विस्मिल नगर वार्ड नं022 थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के विरुद्ध मकान व सम्पत्ति को लेकर विवाद के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया उक्त प्रकरण में दोनो पक्ष उपस्थित आये है काउसलिंग किया गया तथा समझाया बुझाया गया उक्त मामलों के दोनो पक्ष आपसी तालमेल से सुलह समझौता कर लिए है तथा राजी खुशी होकर अपने घर गये।