Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जनपद में धूमधाम से मनाया जायेगा गांधी जयन्ती समारोह, आयोजित होंगें विविध कार्यक्रम

1 min read


रिपोर्ट – मोहम्मद अरशद

बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती परम्परागत एवं हर्षोउल्लास पूर्वक मनाए जाने व तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की गई । उन्होंने कहा कि शासन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के जन्म दिवस समारोह के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये है। उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्ष/संस्थाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये गाॅधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण प्रातः 09ः00 बजे सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के किसी बड़े कक्ष या हाॅल में किसी वरिष्ठ अधिकारी, प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा किया जाए और उसके बाद गाॅधी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाए। विशेष रूप से निर्बलों एवं कमजोरो के कल्याण सम्बन्धी अन्त्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों का संक्षेप में परिचय दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रातः 06ः00 बजे से 06ः30 बजे तक प्रभात्फेरी नगर क्षेत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक के संयोजन में निकाला जायेगा, जो एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज से अम्बेडकर तिराहा, मेजर चैराहा, पुरानी चौक होते हुये वीर विनय चौराहा तक निकाली जायेगी। प्रातः 07ः00 बजे से 07ः30 बजे तक पैदल चाल प्रतियोगिता स्टेडियम बलरामपुर में कराई जायेगी, जिसका संयोजन जिला क्रीडाधिकारी करेंगें। जिला युवा कल्याण अधिकारी इस कार्य में सहयोग प्रदान करेंगें। मार्गो की साफ-सफाई व अन्य आवश्यक व्यवस्था अधि0 नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा कराई जायेगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर एवं सी0ओ0 सिटी शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। प्रातः 08ः00 बजे ध्वजारोहण सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। प्रातः 09ः00 बजे से 11 बजे तक अधि0 अधि0 नगर पालिका परिषद बलरामपुर एवं एपीओ डूडा द्वारा नई बस्ती में साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जायेगी। इसके साथ ही एपीओ डूडा की तरफ से हेल्थ केयर कैम्प लगाये जायेंगे। जिसमें सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। प्रातः 09ः00 बजे से कस्तूरबा बालिका विद्यालय बलरामपुर में मेधावी छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कार का वितरण किया जायेगा। जिसकी व्यवस्था एवं संयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर संपूर्ण दिवस सभी विकास खण्डों पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा समस्त ग्रामों की विशेष सफाई व्यवस्था कराई जायेगी तथा वृक्षारोपण का कार्य भी कराया जायेगा। पूर्वाह्न 11ः30 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर द्वारा महिला चिकित्सालय, पुरुष चिकित्सालय एवं संयुक्त चिकित्सालय के मरीजो को फल वितरण का कार्य कराया जायेगा। अपराह्न 03ः00 बजे से विचार गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिता एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज में गांधी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित किया जाय। जिसकी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य एवं जिला विद्यालय निरीक्षक की होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योति गौतम, समस्त एसडीएम, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, पीडी, जिला विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे |

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.