थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा अपहृत बच्चे की बरामदगी
1 min readरिपोर्ट=ब्यूरो चीफ बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में मुकदमे के निस्तारण अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 20.09.2022 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा अपहृत पुष्कर श्रीवास्तव पुत्र राजन श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला रूपमनगर थाना कोतवाली भिनगा द्वारा स्कूल से भागकर मुंबई चले जाने के संबंध में परिवारजन द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 286/ 22 धारा 363 भादवि पंजीकृत कराया गया था अपहृत पुष्कर श्रीवास्तव पुत्र राजन श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला रूपमनगर थाना कोतवाली भिनगा की आज बरामदगी कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।