उतरौला विधायक ने बाढ़ क्षेत्र का लिया जायजा,बांटा राहत सामग्री
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बाढ़ पीड़ितों का जाना हालचाल,हर सम्भव मदद दिलाये जाने का दिया आश्वासन
उतरौला/बलरामपुर। उतरौला तहसील अन्तर्गत बाढ़ क्षेत्रों का उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने जायजा लिया। विधानसभा क्षेत्र उतरौला के बाढ़ग्रस्त गाँव मोहनजोत, केवटली,मटियरिया,पाली पाला का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया एवं बाढ़ राहत सामग्री वितरण किया। विधायक उतरौला ने बाढ़ पीडित क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर जरुरी राहत सामग्री पहुँचने में जुटे है और अधिकारियों को जरूरत वाली जगहों पर नाव उपलब्ध कराने एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी उतरौला संतोष ओझा, सी0ओ0 उदयराज सिंह,प्रधान अमरनाथ वर्मा,चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सी०पी०सिंह,राम निवास जायसवाल, विधानसभा प्रमुख, सुधीर श्रीवास्तव, मनीराम यादव,राहुल जायसवाल,एडवोकेट मोहिबुल्ला खान,हर्षित जायसवाल व आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।।