बुढ़वल जंक्शन पर गोंडा लखनऊ पैसेंजर का संचालन न होने से यात्रियों को परेशानी
1 min readरिपोर्ट-ललित चतुर्वेदी
रामनगर,बाराबंकी। जी एम बुढ़वल रेलवे स्टेशन का निरिक्षण करेगें आज पूर्वोत्तर रेलवे के बुढ़वल स्टेशन का जी एम के निरीक्षण का कार्यक्रम शनिवार को तय बताया जा रहा हैं जिसके लिए स्टेशन पर साफ़ सफाई से लेकर रंग रोगन व मरम्मत का कार्य तेज़ी से किए जा रहे हैं जिससे जी एम को स्टेशन प्लेट फॉर्म पर खामियां न नजर आए और सब ठीक ठाक चलता रहे । लेकिन यहां आलम यह है कि यहां बने पुराने आर पी एफ व जी आर पी एफ के ऑफिस कि छते ही नही तमाम कालोनी भी बरसात मे टपकती रहती है । जिससे रहने वालो को समस्याएं होती है उनको अपने अभिलेख को बचाने के लिए पन्नी डालनी पड़ती हैं। यहीं नही स्टेशन प्लेट फॉर्म न 1 पर लगा इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प यात्रियों पर शुद्ध पेय जल देने मे नाकाम हैं चौतरिया टूटी हुई है ।
पानी की टंकी में टोटी टूटी हुई हैं प्लेट फॉर्म पर बनी बाउंड्री वॉल जगह जगह टूटी हुई हैं।
प्लेट फॉर्म लगे बोर्ड व खंभों को रंग रोगन कर लेखन कार्य किया रहा। गेस्ट हाउस,आर पी एफ ऑफिस की छत कि मरम्मत कर चल रहा। पैसेंजर ट्रेनों का संचालन न होने से यात्रियों को परेशानी। गरीबों का रथ कहे जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद होने से क्षेत्र वासियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लखनऊ गोंडा पैसेंजर ट्रेन, सीतापुर गोंडा पैसेंजर ट्रेन , सीतापुर बुढ़वल पैसेंजर ट्रेन आदि पैसेंजर ट्रेनों के बन्द किए जाने से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नैमिषरण , लोधेश्वर महादेवा, देवा शरीफ़ बाबा कोटवा,आदि तमाम ऐसे सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जहां लोग भारी संख्या में श्रद्धालु आते जाते हैं पैसेंजर ट्रेनों के बंद होने से लोगों को आने जाने में असुविधा होती है।