बाढ़ के कहर में प्रसव पीड़ा में गर्भवती महिला को चारपाई पर इलाज के लिए ले जाते दिखे ग्रामीण
1 min readरिपोर्ट-राहुल वर्मा
बहराइच। जिले से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है इस तस्वीर ने प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोल दी है। देखिये किस तरह से बाढ़ के गहरे पानी से कुछ चारपाई पर एक गर्भवती महिला को लेकर जा रहे हैं । इस महिला को प्रसव पीड़ा उठी जिसके बाद घर वाले इसे चारपाई पर लाद कर इलाज कराने निकल पड़े । महिला के गॉंव में बाढ़ का पानी भरा है जिसमे वहाँ कोई साधन नही पहुंच सका , जिसकी वजह इसे चारपाई पर लाद कर अस्पताल ले जा रहे हैं इसके घर वाले। हालांकि बहराइच प्रशासन की तरफ से दावा किया जा रहा है की बाढ़ क्षेत्र में हर तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं एनडीआरएफ की टीम हो या आपदा मित्र की टीम उन्हें बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित निकालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बात साफ है के अगर ये टीमें अपनी जिम्मेदारी निभा रहीं होती तो इस गर्भवती महिला को इसके घर वाले इस तरह पानी में चारपाई पर लाद कर ले जाते दिखाई नहीं देते । यह तस्वीर है यूपी के बहराइच जिले नानपारा तहसील के शिव पुर क्षेत्र की जहां बसंतापुर चौराहे पर इस महिला को लाते हुए देखा गया है इस महिला घर वालो ने बताया के इलाज जरूरी है कोई साधन नही था इसलिए चारपाई पर लेकर जा रहे हैं । हम लोग सय्यद नगर के रहने वाले हैं ।
वहीं शिवपुर क्षेत्र में बाढ़ ने तबाही मचा रक्खीं है बारिस रुकने के बाद आप इस इलाके के लोग जरूरी सामान लेने निकल पड़े है वो इसी तेज बहाव और गहरे पानी मे बोरिया लेकर जा रहे ये सभी बाढ़ पीड़ित है और सब्जी व गल्ला खरीद कर वापस जा रहे है।