परमिशन दो का काटे चार पेड़
1 min readरिपोर्ट – ललित चतुर्वेदी
बाराबंकी। जनपद के अंतर्गत थाना रामनगर के निकट ग्राम लालूपुर पटेल चौराहा रामनगर सहादतगंज रोड के किनारे अवैध तरीके से काटे गए हरे पेड़। आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर का है। जहां पर दो महुआ एक जामुन एक आम का पेड़ था, जिस पर ठेकेदार हरेंद्र सिंह के द्वारा पेड़ों का कटान कराया गया जब मौके पर कुछ पत्रकार साथी पहुंचे तो ठेकेदार ने अपनी पावर के बदौलत दो पेड़ों का परमिशन बनवा लिया था सरकार का इतना सख्त आदेश होने के बावजूद वन माफियाओं का हौसला बुलंद है, फिलहाल अब देखते हैं कि सरकार या वन विभाग ठेकेदार के प्रति क्या कार्रवाई करती है।