दिव्यांगजन पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन है आवश्यक, आधार ऑथेंटिकेशन ना होने पर रुक सकती है पेंशन -जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी
1 min readरिपोर्ट – अमित गुप्ता
बलरामपुर।जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि शासन द्वारा दिव्यांग पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों का आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन के लिए जिन लाभार्थियों ने विभागीय पोर्टल पर अपना आधार ऑथेंटिकेशन कराया था उनकी पेंशन की दूसरी किस्त निदेशालय स्तर से आ गई है और जिन दिव्यांगजनों ने अपना आधार ऑथेंटिकेशन नहीं कराया है उनकी पेंशन की धनराशि नहीं आईहै। जिन दिव्यांगजनों ने अपना आधार ऑथेंटिकेशन नहीं कराया है एवं उनको पेंशन की धनराशि नहीं प्राप्त हुई है सभी को सूचित किया जाता है कि अपना आधार ऑथेंटिकेशन तुरंत करा लें। सभी दिव्यांग जनों के सुविधा के लिए व्हाट्सएप नंबर -8918143537 जारी किया जा रहा है, जिस पर कि वह अपना आधार कार्ड की फोटो, बैंक पासबुक तथा मोबाइल नंबर व्हाट्सएप कर आधार ऑथेंटिकेशन घर बैठे करा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में आकर अपना आधार ऑथेंटिकेशन करा सकते हैं।आधार ऑथेंटिकेशन नही कराने पर दिव्यांग पेंशन ना मिलने पर लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।