Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

1 min read

रिपोर्ट -रामपाल वर्मा

स्वास्थ्य उपकेंद्र महादेव बाकीं में फर्श धसने पर जेई को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्यवाही का दिया निर्देश

बलरामपुर।बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत विकासखंड हरैया सतघरवा में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा दिया गया।निर्माणाधीन कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रहे निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को देखा गया, उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को ईट की गुणवत्ता का सैंपल कराए जाने का निर्देश दिया, कहा की निर्माण कार्य में हो रहे चुनाई में अच्छी क्वालिटी की मोरंग का इस्तेमाल किया जाए। निर्माण कार्य की कम प्रगति पर कार्यदाई संस्था के अभियंता का स्पष्टीकरण तलब किया गया।इस बाद जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य उप केंद्र चौधरीडीह निरीक्षण किया गया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ एवं एएननम को उपकेंद्र पर गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराए जाने, दवाइयों के लिए काउंटर बनाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एएनएम एवं स्टाफ नर्स सब सेंटर पर ही रुके।सब सेंटर महादेव बाकी के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन मिला, सब सेंटर के अंदर प्रवेश करते ही फर्स धस गई, जिलाधिकारी द्वारा संबंधित जेई को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए तत्काल ठेकेदार से पुनः कार्य कराए जाने का निर्देश दिया गया।इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा महादेव बाकी में चल रहे सोलर आधारित पाईप पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को देखा, मौके पर उपस्थित ठेकेदार को काम में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि यदि कार्य की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया सतघरवा का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अभियंता को शीघ्र से शीघ्र कार्य पूर्ण करते हुए बिल्डिंग स्वास्थ विभाग को हैंड ओवर की जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड भानु प्रताप, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, अधिशासी अभियंता जल निगम, डीपीएम शिवेंद्रमणि तिवारी, अपर डीएसटीओ राजेश कुमार पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी हरैया सतघरवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.