मानसिक रोगों से ग्रस्त लोगों के उपचार हेतु कैंप का हुआ आयोजन
1 min readरिपोर्ट -रंजीत कुमार यादव
श्रीदत्तगंज/ बलरामपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में मानसिक रोगों से ग्रस्त लोगों के उपचार हेतु कैंप का उद्घाटन मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश तेरि गुनायक ने किया /जिले से आए डॉ अशोक कुमार ने 70 मरीजों का इलाज किया /कुछ मरीजों को विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने हेतु बताया गया /कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्रा ने किया /कार्यक्रम में आए हुए मरीजों को फल बिस्कुट में दूध का वितरण किया गया /मरीजों की सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई / कार्यक्रम मे मरीज इटई मैदा अमर वर्मा निशा सिरमावती आसाराम रामकुमार आदि का इलाज किया गया, कैंप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्रा डॉ संजय कुमार डॉ पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे,