बजाज चीनी मिल इटई मैदा में इंडेंट पूजा संपन्न
1 min readरिपोर्ट -सुहेल खान
श्रीदत्तगंज/बलरामपुर।आज दिनांक 26/11/2022 को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इंडेंट पूजा किया गया इस अवसर पर यूनिट हेड एच के मंगलम केन हेड संजीव कुमार शर्मा व आर एस मिश्रा एवं समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे पूजा के पश्चात प्रथम इंडेंट गन्ना समितियों को भेज दिया गया है तथा 29 तारीख को चीनी मिल का पेराई सत्र प्रारंभ किया जाएगा।इस अवसर पर केन हेड ने बताया कि सभी किसानों को एसएमएस के माध्यम से गन्ना पर्ची की सूचना भेजी जाएगी जिसके लिए सभी किसान भाई अपने मोबाइल का मैसेज इनबॉक्स खाली रखें और पर्ची का एसएमएस प्राप्त होने पर ही गन्ने की कटाई व छिलाई प्रारंभ करें। तथा चीनी मिल को साफ एवं ताजा छिला गन्ना आपूर्ति कर सहयोग करें।