Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

शिवसैनिकों ने बाबा रामदेव के बयान पर जताया आक्रोश

1 min read

रिपोर्ट – कृष्ण कुमार यादव

बाराबंकी। शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के शिवसैनिकों ने शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में विगत दिनों महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा महिलाओं पर असहज आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कार्यवाही हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन पत्र कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गुरु सहाय निगम को सौंपा
इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहाकि योग गुरु भाजपा के एजेंट बनकर पूरे देश को मूर्ख बना रहे हैं जिसका खुलासा व विरोध भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह निरन्तर कर रहे हैं और रामदेव के देशी घी को नकली करार दे रहे हैं रामदेव की बातों में भी मिलावट है काला धन वापस लाने ढिंढोरा पीटने वाले काले धन के मुद्दे पर शांत है रामदेव का ह्रदय भी विकृत हो गया है इसलिये महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में महिलाओं के प्रति योग गुरु रामदेव ने आपत्तिजनक दिप्पणी की जिसका शिवसेना विरोध कर रही है और निरन्तर कार्यवाही की मांग कर रही है महिलाओ का अपमान स्वीकार नही किया जाएगा
इस मौके पर अपने संबोधन में जिला प्रधान महासचिव पंडित संजय शर्मा ने कहाकि बाबा तामझाम देव (रामदेव) के द्वारा महिलाओं के प्रति दिया गया बयान सभी महिलाओं सहित भारत की महिला राष्ट्रपति एवं माता शक्ति के सभी रूपो का अपमान है जिसे शिवसेना कतई बर्दाश्त नही करेगी
इस अवसर पर शिवसेना जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, युवासेना जिला महासचिव बीर सिंह, युवासेना अयोध्या मंडल उप प्रमुख सर्वेन्द्र प्रताप सिंह दीपक ,विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख दिव्य प्रकाश पाठक शिवसेना जिला सचिव बलबीर वर्मा,जिला सचिव हेमेंद्र सोनी आकाश सिंह आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.