जनपद में यदि कहीं भी बाल विवाह हो तो उसकी सूचना दूरभाष या लिखित रूप से तत्काल दें-जिला प्रोबेशन अधिकारी
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र सर्वसाधारण को सूचित करते हुये कहा कि जनपद में यदि कहीं भी बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होती है तो जिला प्रोबेशन अधिकारी के मो0नं0- 7518024033 या जिला बाल संरक्षण इकाई में कार्यरत प्रदीप कुमार द्विवेदी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी/प्र0 संरक्षण अधिकारी के मो0 नं0-9455421512 या वन स्टाॅप सेन्टर में कार्यरत सेन्टर मैनेजर कविता पाल के मो0 नं0-9519076670 या चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098 पर दूरभाष के माध्यम से अथवा लिखित रूप से जानकारी दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम, पता गोपनीय रखा जायेगा, इसकी सूचना सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस थाने पर भी दी जा सकती है। तत्पश्चात् जिला प्रशासन द्वारा बाल विवाह करने वाले के विरुद्ध यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी।