ग्राम पंचायत गनेशपुर थाना रामपुर कलां के अंतर्गत प्रशासन की मिली भगत से कट रहे शागौन के पेड़
1 min readरिपोर्ट। अशोक कुमार
महमूदाबाद सीतापुर क्षेत्र ग्राम पंचायत गनेशपुर थाना रामपुर कलां के अंतर्गत शागौंन के पेड़ कट रहे थे सूचना मिलते ही मीडिया कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि 20 पेड़ों के कटने की अनुमति दी गई थी परंतु वहां पर 20 पेड़ों की जगह पर 100 पेड़ काटे गए हैं जिसकी सूचना थाना रामपुर कलां,आला अधिकारी सीतापुर, तहसील अधिकारी महमूदाबाद,वनश्रेत्राधिकारी को मीडिया कर्मी द्वारा सूचना दी गई परंतु एक घंटा मीडिया कर्मी प्रशासन का इंतजार करते रहे और घटना स्थल पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा इससे साफ जाहिर होता है कि यह सब प्रशासन की मिली भगत से पेड़ कट रहे हैं!