Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

क्षेत्राधिकारी उतरौला द्वारा सर्किल उतरौला के सभी थानो पर लम्बित विवेचनाओं का त्वारित निस्तारण हेतु समस्त विवेचक गणो के साथ की गई गोष्ठी

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

सीओ उतरौला द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह द्वारा सर्किल उतरौला के सभी थानो पर लम्बित विवेचनाओं का त्वारित निस्तारण हेतु समस्त विवेचक गणो के साथ की गई गोष्ठी सीओ द्वारा समस्त विवेचकों को हिदायत देते हुए लम्बित विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने व जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये।तत्पश्चात सीओ द्वारा अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, थाने के मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई, विगत 10 वर्षो में घटित डकैती लूट नकबजनी पेशेवर हत्यारों व फिरोती हेतु अपहरण में संलिप्त पाये गये अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही,गोवंश वध दुधारू पशुओं एवं गोवंश के अनाधिकृत परिवहन की घटनाओं के रोकने के सम्बन्ध में कार्यवाही ,अवैध रुप से स्थापित लाउडस्पीकर तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रो/मानको के विरुद्ध ध्वनि प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही ,सार्वजिक स्थलो पर धर्मिक प्रकृति के अनाधिकृत निर्माण/अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही ,प्रदेश में साम्प्रदायिकता फैलाने वाले विद्वेषकारी /असामाजिक तत्वों राष्ट्रविरोधी तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही ,अवैध खनन/ अवैध परिवाहन के विरुध कार्यवाही ,अवैध टैक्सी स्टैण्ड /बस स्टैण्ड/अवैध वाहनो के संचालन तथा अवैध वसूली एवं सडको पर अवैध अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही उपरोक्त अभियानो की समीक्षा के दौरान करने के भी निर्देश दिए गये।इसके साथ ही शासन एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन एवं प्रचलित अभियानों के सम्बंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।इस मौके पर उतरौला सर्किल के समस्त थानो के थाना प्रभारी व विवेचक/उपनिरीक्षक तथा अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.