Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 को सफल बनाने के लिए कोर कमेटी की बैठक संपन्न

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर । पतंजलि योग समिति एवं तुलसी पार्क संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान में नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 को सफल बनाने के लिए एक कोर कमेटी की बैठक का आयोजन स्थानीय तुलसी पार्क योगा मंच पर किया गया।
जिसमें वरिष्ठ साथियों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए अपने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए सर्वप्रथम वरिष्ठ सदस्य अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस का प्रचार प्रसार बड़े स्तर पर करने के लिए वीर विनय चैराहा पंजाब नेशनल बैंक, चैक बाजार सहित प्रमुख स्थानों पर बड़ा बैनर बनाकर पहले से लगवा दिया जाए, जिससे जनसामान्य में योग के प्रति जागरूकता पैदा किया जा सके। समिति के कानूनी सलाहकार अजय कुमार श्रीवास्तव ने अपना विचार रखते हुए कहां वार्ड वार योगियों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया जाए एवं उनका आई कार्ड बनाकर वितरण सुनिश्चित किया जाए। जिससे उनका योग शिविर में संभव हो सके जिससे प्रतिभागियों का पूरा डाटा उपलब्ध रहेगा तथा उनसे फोन से भी संपर्क किया जा सकेगा एवं उनके बीमारियों के संबंध में उन्हें उचित सलाह प्रदान किया जाएगा। अध्यक्ष तुलसी पार्क संरक्षण समिति एवं पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ सलाहकार सरदार प्रितपाल सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना तन मन धन से सहयोग प्रदान करने की बात कहीं। पूर्व की भांति इस वर्ष भी बड़ी भव्यता के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रातः 6ः00 बजे से स्थानीय तुलसी पार्क में प्रारंभ किया जाएगा। बैठक के अंत में भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार मिश्र ने आए हुए सभी साथियों कृष्ण कुमार गुप्ता, शिव शंकर अग्रवाल, कासिम अली, मंगल प्रसाद वर्मा, रघुनाथ षुक्ला, केवल शर्मा, तीरथ दास तोलानी, श्रवण कुमार बाधवानी, संजय षर्मा, सतीष बंसल, सरदार मिन्दी सिंह सहित सभी साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.