अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर
1 min readब्रेकिंग न्यूज़ रेहरा बाजार
=============
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर।
दो बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत।
रेहरा बाजार के महतिनिया गांव के पास हुआ दुर्घटना।
दुर्घटना कर रेहरा से पेहर की तरफ जा रहा था पिकप-सूत्र
उक्त पिकप पर लदा था लकड़ी-सूत्र
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सानू सिंह द्वारा एम्बुलेंस से पहुंचाया गया हॉस्पिटल।
जहाँ पर डाक्टर ने दोनों युवकों को बताया मृत।
सोमरहा तेलिया रतनपुर के बताये जा रहे हैं दोनों युवक।
अग्रिम कार्यवाही में जुटी रेहरा पुलिस।