Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक होगा नव्वाडीह मे इस बार रखा जाने वाला ताजिया

1 min read

रिपोर्ट -सुहेल खान

12 साल के शाहिद अंसारी ने तैयार किया है इस ताजिया का डिजाइन।

उतरौला (बलरामपुर) तहसील उतरौला के अंतर्गत विकास खंड गैड़ास बुजुर्ग के ग्राम पंचायत इटईरामपुर के मजरे नव्वाडीह मे। इस बार रखें जाने वाले ताजिया को मदीना शरीफ के नक्शे पर बनाया जा रहा है।. यहां कई सालों से रखा जाता है ताजिया. रजा कमेटी के अध्यक्ष नवाडीह निवासी मुस्तफा खान बताते है कि। ताजिया ईमामे हुसैन की शहादत के याद में मनाया जाता है. यहां पर रखा जाने वाला ताजिया खुबसूरती के साथ साथ हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल होने वाला है। मुस्तफा खान ने बताया कि यहां पर हर समुदाय के लोग मिलकर जुलकर धूम धाम से मुहर्रम का त्योहार मनाते हैं। और ताजिया का जुलूस निकालते हैं. इस ताजिया का डिजाइन तैयार करने वाले 12 वर्ष के शाहिद अंसारी कहते है कि इस बार बन रहे ताजिया को मदीना शरीफ के नक्शे रूप में बनाया जा रहा है।. उन्होंने कहा बीच में ख्वाजा-ए-हिन्द का गुंबज दिया जा रहा है। जब शाहिद अंसारी से पूछा गया कि इतने कम उम्र में डिजाइन बनना कहा से सीखा। कितने दिन में सीखा तो उन्होंने बताया कि। 25 दिन लगे डिजाइन सीखने में और मेरे पापा ने सिखाया है डिजाइन बनना।स्थानीय निवासी वाहिद कहते हैं कि इस बार का ताजिया हमारे देश की हिन्दू मुस्लिम मजहबी एकता का पैगाम देगी . ताजिया मे. हिन्दू-समुदाय के लोग भी यहां के मुहर्रम जुलूस में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं.सतीश चंद्र यादव कहते हैं कि। हमलोग हर त्योहार मिलकर मनाते हैं और आपसी भाईचारे का पैगाम देते हैं। सतीश चन्द्र यादव बताते है कि 70 फुट इसकी ऊंचाई होने वाली है करीब 12 लाख रुपए के लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है।बहरहाल, ग्राम पंचायत इटईरामपुर के मजरे नव्वाडीह मे गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखी जा सकती है. हर समुदाय के लोग साथ मिलकर मोहर्रम का पर्व मनाते हैं. स्वामी दयाल जयसवाल कहते है इस बार का ताजिया कुछ खास होने वाला है। ये ताजिया एकता और राष्ट्रीयता का पैगाम दे रही है। रजा कमेटी के अध्यक्ष मुस्तफा खान कहते है कि यहां पर हर साल हिन्दू मुस्लिम मिलकर आपसी भाईचारा व सोहार्द के साथ ताजिया मनाया जाता है। ताजिया के निर्माण मे सभी समुदाय के लोग मिलकर जुलकर हिस्सा लेते है। कारीगर उमर अंसारी बताते है कि। गंगा जमुना तहजीब का मिसाल निर्माण हो रहे इस ताजिया का काम करीब 90 फीसदी पूरा चुका है। बच्चे हुए काम को भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा।इस दौरान रजा कमेटी के अध्यक्ष मुस्तफा खान, स्वामी दयाल जयसवाल, अख्तर रजा, सतीष चंद्र यादव, चांद बाबू, वाहिद, बब्लू, राजेश, आदि लोग इस दौरान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.